Sunday, March 6, 2011

सेंट्रल बैंक की उन्नति का इतिहास नया लिख जायेंगे !!!


हुआ यूँ कि ASSISTANT MANAGER की ट्रेनिंग के दौरान 
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और मुझे  " सेंट्रल बैंक 
और युवा  ऑफिसर्स को ध्यान में रखकर, एक जोश और उमंग 
से भरी कविता लिखकर सुनाने को कहा गया || 
उसी की विडियो रेकॉर्डिंग आप लोगों के समक्ष 
प्रस्तुत कर रहा हूँ || 


सेंट्रल बैंक की उन्नति का इतिहास नया लिख जायेंगे
हम  युवा खाते  हैं  कसम  कुछ  ऐसा कर  जायेंगे ||

  --- शायर " अशोक " CBI ASSISTANT MANAGER