Monday, March 20, 2023

तुझे बाहों में छुपा लूं जरा

ख्वाहिश है तुझे धड़कनों में बसा लूं जरा 
तेरे लबों से अपने लबों को सजा लूं जरा 

 दिल में उठती हुई हर हसरत की कसम
 मेरे "अशोक" तुझे बाहों में छुपा लूं जरा


             शायर "अशोक"