आप लोग अवश्य पढ़ें और सुनें और पसंद आए तो सभी लोगों
से शेयर करें, धन्यवाद 🙏
हर इक शब मै तेरा इंतजार करता हूं
क्या कहूं किस कदर मैं तुझसे प्यार करता हूं
तेरी बातों में मेरा जिक्र भी नहीं है मगर
मैं तुमसे प्यार फिर भी बेशुमार करता हूं
जमाना लाख भला तुझको फरेबी बोले
तेरी चाहत पे फिर भी एतबार करता हूं
सफर में तनहा मुझे छोड़ वो गया है मगर
कमबख्त आज भी क्यों इंतजार करता हूं
मेरी चाहत को कभी आजमा के देख ले तू
मैं तुझ पे दिल ही नहीं, जां निसार करता हूं
शायर "अशोक"